Connect with us

News

इंदौर होली उत्सव

Published

on

Brahma Kumaris Gangotri vihar

कल्पतरुह वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज  ज्ञानदीप भवन गंगोत्री विहार इंदौर में माननीय सांसद महोदय भ्राता शंकर लालवानी जी को सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी द्वारा पौधा भेंट कर  शुभारंभ किया गया साथ में  है पार्षद  दीपक जैन, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, वार्ड संयोजक मुकेश खाटवा जी, एवं वरिष्ठ ब्रम्हाकुमारी प्रतिमा दीदी l कल्पतरू प्रोजेक्ट का परिचय देते हुए ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी ने बताया पर्यावरण संरक्षण की दिशा में  ब्रह्माकुमारीज  की अभिनव पहल

देशभर में चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान
फैक्ट-
05 जून से की जाएगी शुरुआत
75 दिन चलेगा अभियान
25 अगस्त को होगा समापन
5000 सेवाकेंद्रों पर चलेगा अभियान
50 हजार गीतापाठशालाओं पर भी होगा पौधारोपणमां प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जन्म से लेकर मृत्यु तक मां प्रकृति हमें देतीं हैं। क्योंकि उनका काम है देना और सिर्फ देना। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी मां प्रकृति के संरक्षण के लिए अपना हाथ बढ़ाएं…चलो आज एक पौधा लगाएं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ब्रह्माकुमारीज ने अभिनव पहल की। कल्पतरुह पौधारोपण महाअभियान के माध्यम से देशभर में 40 लाख पौधारोपण करने का महान लक्ष्य रखा है। इस अभिनव पहल की शुरुआत पर्यावरण दिवस 5 जून से की जाएगी। इस वर्ष पर्यावरण दिवस को मनाते हुए 50 साल भी पूरे हो रहे हैं। अभियान में ब्रह्माकुमारी•ा से जुड़े भाई-बहनें सहभागी बनेंगे और सभी 75 दिन तक एक-एक पौधा रोज लगाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत कल्पतरुह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत संस्थान के शांतिवन परिसर, मनमोहिनीवन, आनंद सरोवर, तपोवन आदि स्थानों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।
प्रत्येक पौधे का 75 दिन तक रखेंगे खयाल
कल्पतरुह अभियान के तहत रोपे गए पौधे को संबंधित भाई-बहन 75 दिन तक रोज उसका ख्याल रखेंगे। उसे पानी-खाद आदि देंगे और संभाल करेंगे। सबसे बड़ी बात अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग एप के माध्यम से की जाएगी। पौधारोपण करने के बाद एप पर उसकी फोटो अपलोड की जाएगी। 5 जून से शुरू होकर अभियान का समापन 25 अगस्त को संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के पुण्य स्मृति दिवस पर समापन किया जाएगा।
देशभर के सेवाकेंद्रों पर चलाया जाएगा अभियान
कल्पतरुह अभियान  ब्रह्माकुमारीज  के देशभर में स्थित पांच हजार सेवाकेंद्र, 50 हजार गीतापाठशाला, रिट्रीट सेंटर, मेडिटेशन सेंटर और सेवाकेंद्रों पर चलाया जाएगा। इसमें संस्थान से जुड़ीं समर्पित रूप से सेवाएं दे रहीं ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ यहां से जुड़े सदस्यगण भी भाग लेंगे। अभियान के तहत  ब्रह्माकुमारीज के परिसर, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, नगर निगम, नगर परिषद, सामूहिक पार्क आदि स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।
पंपलेट्स और ब्रोसर पर भी लगाए बीज
अभियान के तहत बनाए गए कागज के पंपलेट्स और ब्रोसर के साथ उसमें विभिन्न फलों और वृक्षों के बीज लगाए गए हैं ताकि इन कागजों को हम जब फाड़कर कहीं भी डाले तो उसमें से बीज अंकुरित होकर पौधा का रूप ले ले। इसे ध्यान में रखते हुए इन पपलेट्स को तैयार किया गया है।

मां प्रकृति को बचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। जितना हो सके सभी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें, ताकि पर्यावरण को संजीवनी मिल सके। अभियान के तहत रोपे गए एक-एक पौधे की मॉनिटरिंग कल्पतरुह ऐप के माध्यम से की जाएगी।

प्रकृति को बचाने के लिए ही कल्पतरुह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 40 लाख पौधे देशभर में लगाए जाएंगे।

Continue Reading

News

“श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव”

Published

on

“श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव”

इंदौर,ब्रह्माकुमारीज ज्ञानदीप भवन ,गंगोत्री विहार सेवाकेंद्र मैं जन्माष्टमी पर्व मनाया गया, जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय जैन युवा परिषद के अध्यक्ष अर्पित

जैन ,व्यापारी मनोज पांडे ,सीए सतीश पटेल, सीए सुरेश गुप्ता, ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी, ब्रम्हाकुमारी प्रतिमा दीदी एवं ललिता दीदी ने दीप प्रज्वलन की विधि द्वारा

किया, बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण जी के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया l श्रीकृष्ण जी की रासलीला का अलौकिक महत्व बताने के लिए बहुत सुंदर भक्त और श्री कृष्ण जी के संवाद पर आधारित नाटक का मंचन किया गया l  तिथियों ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी l

भ्राता अर्पित जैन जी ने कहा कि जिसके जीवन में सरलता और शांति है वह सबसे अधिक सामर्थवान है , वह शांति और सरलता का अनुभव मैंने ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आकर किया l

सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी सीमा दीदी ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए श्री कृष्ण जी की महानता एवं पवित्रता पर प्रकाश डाला दीदी ने बताया कि श्रीकृष्ण जो इतना पावन सतोप्रधान थे कि जिस की भक्ति से मीरा ने लोक लाज का त्याग करके पवित्रता की धारणा की,सूरदास ने संयास ले लिया ,तो श्री कृष्ण भला कैसे किसी का चीरहरण कर सकते हैं , उनके लिए तो गायन है 16 कला संपूर्ण ,संपूर्ण निर्विकारी मर्यादा पुरुषोत्तम अहिंसा परमो धर्म …,जो स्वयं संपूर्ण निर्विकार एवं मर्यादा पुरुषोत्तम है वह कैसे मर्यादा का उल्लंघन कर सकता है, जरूर इसका कोई अलौकिक रहस्य होगा जिसको हमें समझना अति आवश्यक है l

दीदी ने श्री कृष्ण जी की झांकी एवं व्रत का महत्व बताते हुए कहा की व्रत अर्थात संकल्प ,जैसे व्रत में भोजन को छोड़ते हैं, ऐसे हमें व्रत लेना है अपनी किसी बुराई को छोड़ने का और सद्गुणों को धारण करने का l ब्रह्मा कुमारी ललिता दीदी ने मंच संचालन किया l

Continue Reading

News

परमआदरणीय दादी “प्रकाशमणि जी” का 14वें पुण्य स्मृति दिवस

Published

on

ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार इंदौर ……

ज्ञानदीप भवन में संस्था के पूर्व मुख्य मुख्य प्रशासका परमआदरणीय दादी प्रकाशमणि जी के

14वें पुण्य स्मृति दिवस मैं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए

ब्रह्माकुमारी आदरणीय कुसुम दीदी सीमा दीदी एवं अन्य सभी ब्रह्माकुमारी बहने……….

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Gangotri Vihar