Connect with us

Uncategorized

ब्रम्हााकुमारी “ज्ञानदीप भवन” गंगोत्री विहार इंदौर नव वर्ष 2021 उत्सव

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

ज्ञानदीप भवन का तीसरा वार्षिकोत्सव

Published

on

इंदौर गंगोत्री विहार – 25 अप्रैल 2019

प्रजापिता ब्रह्माकुमारिस ईश्वरीय विश्वा -विध्याल्या के “ज्ञानदीप भवन” का तीसरा  वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए दिगम्बर स्कूल के डायरेक्टर श्री गोपाल मार्वल जी , केशव विद्यालय के डायरेक्टर श्री अरुण सोनी जी, हाई कोर्ट के वकील श्री आशीष गर्ग जी, साधना न्यूज़ के चीफ ब्यूरो  श्री निरंजन वर्माजी, संस्था सार्थक के अध्यक्ष -दीपक जैनजी (पार्षद ), आईडीए  के पूर्व अध्यक्ष शंकर नेनावाजी, ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, एवं ब्रह्माकुमारी छाया दीदी l कार्यक्रम में सेवा केंद्र के रेगुलर विद्यार्थी  (बालकलाकारो) द्वारा  सुंदर नृत्य – नाटिका की प्रस्तुति द्वारा बताया गया कि ज्ञानदीप भवन किस तरह अनेक अशांत आत्माओ  के जीवन को ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग के माध्यम से नई  जिन्दगी प्रदान कर बुझे हुए आत्मदीपो को जगा रहा है  साथ ही केक काटकर ज्ञानदीप भवन का तीसरा जन्मोत्सव मनाया गया l कार्यक्रम में अतिथियों ने संस्था द्वारा की जा रही सेवाओ की सराहना की, शुभकामनाये दी और आगे भी ईश्वरीय सेवाओ में सहयोग करने का संकल्प लिया l इस अवसर पर सभी को प्रभु प्रसाद एवं ईश्वरीय सौगात भेट की गई l

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Gangotri Vihar